Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमसांसद प्रिया सरोज के पिता,केराकत विधायक तूफानी सरोज पर मुकदमा 

सांसद प्रिया सरोज के पिता,केराकत विधायक तूफानी सरोज पर मुकदमा 

मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के पिता केराकत विधायक तूफानी सरोज पर मुकदमा 

जौनपुर :केराकत विधायक तूफानी सरोज पर गोली मारने की धमकी का मुकदमा,बुधवार को बरसठी थाने पर मछली शहर से सांसद प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज पर पुलिस ने धमकी देने के आडियो रिकार्डिंग केआधार पर मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताविक घटना शनिवार 19 सितंबर को बरसठी थाना क्षेत्र के विवेक यादव पुत्र स्व० विन्द्रा प्रसाद यादव,निवासी ग्राम पंचायत  बनकट लिखित तहरीर दिया है कि 19 सितंबर की  सुबह 9 बजे मेरे मोबाइल नम्बर 6392226008 पर केराकत विधायक तुफानी सरोज पुत्र स्व०जंगीराम सरोज निवासी ग्राम कठरवा, जनपद वाराणसी ने फोन किया मोबाईल  हमने  उठाया उसके बाद वो मुझे धमकाने लगे और कहने लगे कि तुम्हारी दुकान पर चढ़ जाऊगा तुम्हारी औकात क्या हैऔर कहे कि मैंने 2004 मे ठाकुरो के उपर गोली चलवा दिया l

तुम्हे पता नहीं सम्हल जाओ नहीं तो ठीक नहीं होगा। ठाकुर शब्द के आड़ में मुझे भी उनके द्वारा गोली मारने की धमकी दी इतने पर भी नहीं रूके और उन्होने कहा कि विधानसभा तुम्हारे बारे मे जान जाय अगर तुम्हारे साथ कोई वारदात हो तो मुझे कोई दोषी न कहे और इन्होने कहाँ की तुम्हारे जैस गुण्डी-गुण्डा बहुत देखा हूँ इनसे हमको जान-माल का खतरा है। मुझे कोई भी खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार विधायक केराकत तुफानी सरोज होगे। इस मामले को पुलिस ने सज्ञान लेते हुए विधायक तूफानी सरोज पर विभिन्न धाराओं में आज बुधवार को मुकदमा दर्ज करमामले की जाँच में जुटी l
l

3

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments