किसी अनहोनी की डर से सहमा है परिवार
खेतासराय(जौनपुर):- खेतासराय कस्बा एक वार्ड निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया। पुलिस तहरीर के आधार पर युवक एक खिलाफ 25 जून को मुदकमा कायम कर लिया। आरोप है जिसके परिणाम स्वरूप पीड़िता को मुकदमा उठा लेने की धमकी मिल रही है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक कस्बा के एक वार्ड निवासी युवक जमशेद पुत्र नसीम अहमद बीते 25 जून को पुलिस ने पीड़िता के तहरीर के आधार पर छेडख़ानी का मुकदमा कायम कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के पश्चात उक्त आरोपी लगातार मुकदमा उठा लेने की धमकी दे रहे है।
इतना ही नहीं बल्कि आरोपी युवक सहित कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सुलह के लिए दबाव बना रहे है, सुलह न करने पर पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट तथा गाली-ग्लौज करते है। जिससे पीड़िता का परिवार किसी अनहोनी की डर से सहमा हुआ है। पीड़िता अपने परिवार के सुरक्षा के लिए दर-दर न्याय की गुहार लगा रही है।