Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशराहुल गांधी के विवादित बयान पर दर्ज हुआ मुकदमा

राहुल गांधी के विवादित बयान पर दर्ज हुआ मुकदमा

राहुल गांधी के विवादित बयान पर वाराणसी के सिगरा थाने में धारा 152 के तहत मुकदमा  

VARANASI NEWS :यूपी के वाराणसी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सिगरा थाने में धारा 152 के तहत मामला दर्ज। पिछले दिनों अमेरिका में राहुल गांधी ने भारतीय  सिखों के कड़ा पहनने व पगड़ी पहनने को लेकर बयान दिया था और कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने,कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने से रोका जाता है।इसे लेकर वाराणसी के भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने तहरीर दी थी।

राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा –

वाराणसी में राहुल गांधाी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पिछले दिनों अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत में सिखों के कड़ा पहनने व पगड़ी पहनने को लेकर गलत बयान दिया था। कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने,कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने से रोका जाता है। साथ ही दलित पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने की बात भी कही थी।

राहुल गांधी द्वारा दिए गए  विवादित बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए सिगरा थाने में तहरीर दी थी और आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के विवादित बयानों से देश की एकता और अखंडता को खतरा है।
विज्ञापन

जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी के भाजपा महानगर उपाध्यक्ष एड.अशोक कुमार की तहरीर पर थाना सिगरा थाने में भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments