इस चैत्र नवरात्रि में नौ दिवसीय संगीतमय कथा का हुआ शुभारंभ
खेतासराय (जौनपुर) विश्व बंधुत्व व चराचर जीव के कल्याणार्थ नगर में मंगलवार की दोपहर चैत्र नवरात्रि के पहले दिन व्रती महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शोभा यात्रा निकाला गया। जो कस्बा स्थित रामलीला मैदान गोलाबाजार से शुरु होकर समूचा नगर भ्रमण के पश्चात यहीं आकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान डी.जे. की धुन पर मधुर गीत बज रहा था। जिस पर श्रद्धालु थिरक रहे थे तो वहीं शोभा यात्रा में श्री रामचन्द्र जी व लक्ष्मण जी की झांकी साथ-साथ चल रही थी।
बतादें कि CHAITRA NAVRATRI के प्रथम दिन व्रती महिलाओं ने अपने घर पूजा-अर्चना के बाद संगीतमय कथा से पूर्व नगर में शोभा यात्रा निकाला गया। जहाँ महिलाएं, युवतियां एकत्र होकर अपने सिर पर 108 कलश पात्र में पवित्र गंगा जल, आमपत्र व कुश भरे कलश को सिर पर रखकर शोभा यात्रा के साथ भ्रमण किया। शोभायात्रा गोलाबाजार से निकलकर मुख्य होते हुए चौराहा पहुँचा जहाँ से जौनपुर मार्ग व खुटहन मार्ग से होते हुए पुरानी बाजार रोड पहुँचा वहीं कन्या विद्यालय होते हुए पूजन स्थल पर सम्पन्न हो गया।
इस दौरान शोभा यात्रा में डी.जे. की मधुर ध्वनि में भक्ति गीत बज रहे थे तो वहीं श्रद्धालु गीतों पर थिरक रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो समूचा नगर भक्ति भाव में डूब गया हो। इस अवसर के साथ ही संगीतमय कथा का आगाज़ हो गया है। जिसमें श्रीमद्भागवत के लिए कथावाचक पंडित अखिलेश मिश्र एवं श्रीराम कथावाचक डॉ. अजय तिवारी होंगे। जो सांय से अर्ध रात्रि तक प्रवचन कहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से भृगनाथ जायसवाल, व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, सोनू बिन्द, उपेंद्र मिश्रा, बृजनाथ जायसवाल, पप्पू पटवा, रतन बरनवाल, रूपेश गुप्ता, मंजय गुप्ता समेत आदि लोग शामिल रहे। शोभायात्रा में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के साथ पुलिस टीम व पीएसी की जवान मौजूद रहे।