Challan issued for 23 vehicles parked on the roadside ,jaunpur news
JAUUNPUR NEWS IN HINDI जौनपुर 24 फरवरी : सड़क के किनारे खड़े वाहनों को हटवाने एवं उनके विरूद्ध 22 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है जिसके अनुपालन में जनपद जौनपुर में 24 फरवरी तक लखनऊ वाराणसी राजमार्ग एवं जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की गयी। अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) उत्तर प्रदेश के द्वारा उक्त अभियान में यातायात पुलिस एवं सम्बन्धित रोड एजेन्सी द्वारा पेट्रोलिंग की गयी। उक्त मार्गो पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कुल 23 वाहनों का चालान किया गया।
वही दूसरी खबर जिले की यह है कि आज एनकोर्ड की जिला स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में सम्पन्न हुई।समिति के संबंधित सदस्यों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे/बस स्टेशनों के आस-पास पान मसाला, गुटका/दोहरा बेचने वाली दुकानों की चेकिंग/जांच किया जाय तथा पूर्ण रूप से जनपद में दोहरे की बिक्री पर रोक लगायी जाय।
जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया जाय कि किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न की जाय। सार्वजनिक एवं दूरस्थसूनसान स्थानों पर जहाँ ड्रग्स की बिक्री की सम्भावना हो वहाँ पर संयुक्त टीम द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित जांचछापेमारी की कार्यवाही की जाय। ड्रग्स की तस्करी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों एवं संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जाए तथा ड्रग्स पीड़ित व्यक्तियों के उपचार एवं नशे की लत छुड़ाने के संबंध में अस्पतालों मे व्यवस्था की जाए।