जौनपुर। केंद्र सरकार द्वारा जारी यूपीएस को लेकर अटेवा के जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने असहमति जताते हुए कहा कि सरकार अगर यूपीएस का विकल्प दे सकती है तो ओपीएस में भी कोई दिक्कत नही है। यदि सरकार NPS से UPS का विकल्प दे सकती है तो फिर OPS का विकल्प देने में सरकार को क्या दिक्कत है l
यदि UPS मे बेसिक का 50% दे सकते है तो OPS मे भी 50% ही तो देना होता है यह जितनी भी योजनाएं लाई जा रही सभी स्कीम है, तभी तो रोज बदलना पड़ रहा है अभी तक NPS की तारीफ की जा रही थी अब UPS की ।
जबकि सच यह कि OPS ही सामाजिक सुरक्षा का कवच है। बुढ़ापे की लाठी है। और देश का लाखों कर्मचारी OPS की लंबे समय से मांग कर रहे हैं जिसपर सरकार को गंभीरता से विचार कर इसे लागू करना चाहिए।
यह भी पढ़े ; आशुतोष सिंह जमैथा,हत्या के मामले में दोषमुक्त