पूर्व विधायक नदीम जावेद की माता के निधन पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने व्यक्त की शोक संवेदना
शाहगंज। कांग्रेस पार्टी जौनपुर सदर के पूर्व विधायक नदीम जावेद की माता के निधन पर उनके पैतृक गांव पाराकमाल स्थित निजी आवास पर पहुंच कर सुईथाकला के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं एस.वी.डी.गुरुकुल महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने शोक संवेदना प्रकट की।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने निधन पर गहरा दुख जताया। गुरुजी ने कहा कि विधायक की मां का निधन संपूर्ण समाज के लिए दुखद है।उन्होंने आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्रमुख प्रतिनिधि ने परिजनों को संकट की घड़ी में असहनीय दुख सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर प्रणय तिवारी पत्रकार,राकेश मिश्रा, श्रीनाथ मौर्य,विकास बिंद,अबू तलहा आदि मौजूद रहे।