स्टॉल लगाकर बच्चों ने प्रस्तुत की अपनी प्रतिभा:परविज आलम भुट्टो
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के मौजा सबरहद इमरानगंज बाजार में स्थित ईडन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया । इस दौरान कॉलेज प्रशासन द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा शिक्षकों द्वारा उन्हें बधाई दी गयी । शुभारंभ ईडेन पब्लिक स्कूल के संस्थापक एवं प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर संस्थापक एवं प्रबंधक परवेज़ आलम भुट्टो ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म हुआ था।आज का दिन पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है, प्रोग्राम मे शामिल बच्च अपनी क्षमता के अनुसार अलग-अलग खेल मे हिस्सा ले कर अपनी बुद्धिमता दिखाने का मौका मिलता है, खान-पान से लेकर खेल-कूद और अन्य प्रकार के स्टॉलों पर जहां वे अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं, वहीं उनमें कुछ करने और आत्मनिर्भर बनने का जज्बा भी पैदा होता है। स्टालों के माध्यम से जहां उन्हें व्यावसायिक क्षेत्र में अपने कौशल को प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है, वहीं छात्रोंओ को विभिन्न व्यंजनों के माध्यम से घरेलू मामलों की देखभाल करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।
उन्होंने कहा कि खेल से जहां बच्चों को शारीरिक शक्ति मिलती है, वहीं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी क्षमताओं का विकास भी होता है और शिक्षकों के सहयोग से शिक्षा के साथ-साथ उनकी प्रेरणा भी बढ़ती है, ऐसी मुझे आशा है. छात्र अन्य क्षेत्रों में भी अपनी योग्यता दिखाएंगे और उच्च शिक्षा प्राप्त कर व्यापार एवं अन्य क्षेत्रों में अपने देश का नाम रोशन करेंगे। इसके साथी उन्होंने बताया कि बच्चों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए सर्कस भी दिखाया गया सर्कस के हयात अंग्रेज करतब देखकर जहां बच्चे उत्साहित हुए साथ उन्होंने स्वस्थ मनोरंजन करने का एक माध्यम भी मिला और निश्चित तौर पर बच्चों को काफी कुछ देखने और सीखने को भी इसमें मिला है। इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।