back to top
Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS,प्राइवेट वाहनों में बच्चों के विद्यालय आवागमन पर रोक 

JAUNPUR NEWS,प्राइवेट वाहनों में बच्चों के विद्यालय आवागमन पर रोक 

Ban on children travelling to school in private vehicles ,jaunpur news

JAUNPUR NEWS : जनपद जौनपुर के सभी विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि प्राइवेट वाहनों में बच्चों के विद्यालय आवागमन में प्रयोग नहीं करेंगे यातायात पुलिस टीम द्वारा स्कूली वाहनो के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर आज 56 वाहनो को  चेक  किया गया व 16 वाहन के विरुद्ध चालान की गई कार्यवाही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस बुधवार को में स्कूली वाहनो के विरुद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें मानक के अनुरुप बसों के खिड़की, जाली,आपातकालीन द्वार की स्थिति, वाहन का रख- रखाव, यातायात नियमों के पालन, वाहन के समस्त प्रपत्र जैसे-आर0सी0,फिटनेस, बिमा, ड्राइवर का डी0एल0 तथा सीट से अधिक बच्चे तो नही बैठाये गये है, की जाँच की गयी  जिसमें इनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए 56 वाहनो को चेक किया गया व 16 वाहन के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी ।

साथ ही जनपद के सभी विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि प्राइवेट वाहनों में बच्चों के विद्यालय आवागमन में प्रयोग नहीं करेंगे तथा अपने विद्यालय के सभी स्कूली वाहनों का सभी आवश्यक कागजात पूर्ण कराके मानक के अनुरुप ही संचालन कराये, व स्कूली वाहन में सीट से अधिक बच्चों को न बैठाये उपरोक्त निर्देशों के विरुद्ध पाये जाने पर इनके विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आवश्यक प्रवर्तन की कार्यवाही की जायेगी ।

यह भी पढ़े : JAUNPUR PLANTATION IMAGES NEWS

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments