Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़परीक्षाफल पाकर खिल उठे बच्चे,अब वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे

परीक्षाफल पाकर खिल उठे बच्चे,अब वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे

जौनपुर: परीक्षाफल पाकर खिल उठे बच्चे जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के नेतृत्व में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विद्यालयों मे परीक्षाफल वितरण के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चो के अभिभावकों को वोट करने के लिए जागरुक किया गया। इसके तहत प्राथमिक विद्यालय मुरारा वि0 ख0 मुफ्तीगंज में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल की अध्यक्षता में परीक्षाफल वितरण व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने कहा कि मतदान जागरुकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज परीक्षा फल वितरण के साथ अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, उन्होंने शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अभिभावकों को मतदान का महत्व समझाया और 25 मई को मतदान करने के लिए जागरुक किया।

परीक्षाफल पाकर खिल उठे बच्चेअब वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे 2
परीक्षाफल पाकर खिल उठे बच्चे,अब वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे

उन्होंने बच्चों को भी संकल्प दिलाते हुए कहा कि अपने माता पिता व परिवार के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया कि एक अप्रैल को सभी विद्यालयों से स्कूल चलो अभियान रैली निकाले इसके साथ ही मतदाता जागरूकता रैली भी निकाले। बच्चों के नामांकन हेतु शिक्षक शिक्षामित्र गाँव में घर-घर जाकर बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन करते समय अभिभावकों व गाँव के अन्य लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक व प्रेरित करते रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मतदान करने की शपथ भी दिलाई इस अवसर पर प्रधानाध्यापक, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय, शिक्षक, शिक्षामित्र, माता पिता अभिभावक व बच्चे आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : जौनपुर लोक सभा प्रत्याशी अशोक सिंह,पुलिस हिरासत में

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments