Sunday, February 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरjaunpur Crime गैंगरेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से...

jaunpur Crime गैंगरेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया 

Woman’s private parts burnt with cigarette after gangrape jaunpur crime

JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर :पहले गैंगरेप फिर महिला के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया यूपी के JAUNPUR में एक बार फिर गैंगरेप का मामला सामने आया है ग्राम विकास अधिकारी समेत चारआरोपियों पर एक महिला ने आरोप लगाया कि दरिंदों ने महिला के प्राइवेट पार्ट को जलते सिगरेट से जलाने की कोशिश की.घटना के बाद पीड़िता पुलिस से शिकायत करने के लिए चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय थाने के अंदर पीड़िता को आरोपियों से डेढ़ लाख रूपये  में जबरन सुलहनामा लिखने और मामले  को दबाने की कोशिश की. जब इस मामले को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो एसपी ने फटकार लगाई तब 18 फरवरी को शाहगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरी घटना शाहगंज कोतवाली क्षेत्र की  बताई जा रही है. पीड़ित महिला  का आरोप है कि उसके घर के सामने खुटहन के इमामपुर निवासी आरोपी प्रदीप सोनी की आभूषण की दुकान है. पीड़िता महिला का पति नसेड़ी किस्म का है जो आरोपी के साथ घर पर मीट और शराब की पार्टी होती करता था .आरोपी ने उसके पति की तबीयत खराब होने  की वजह से वह घर आने जाने का फायदा उठाया महिला को प्रेमजाल में फंसाया. पीड़ित ने बताया  कि आरोपी आभूषण व्यवसायी ने विश्वास में लेकर उसका मकान और जमीन दोनों अपने और अपने भाई के नाम करा ली. पति की मौत के बाद आरोपी आभूषण व्यवसायी ने पीड़िता से शादी भी कर ली, लेकिन प्रॉपर्टी हथियाने के बाद आरोपी ने महिला को धोखा देते हुए दूसरी शादी कर ली.

  महिला को धोखा देकर किया दूसरा विवाह  

पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने साथ हुए जघन्य अपराध की शाहगंज कोतवाली में जाकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया. आरोपियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो आरोपी प्रदीप और प्रमोद अपनी बहन लक्ष्मी को लेकर पीड़िता के घर पहुंचे. आरोपियों ने पीड़िता के घर के अंदर रखा कीमती सामान निकालकर पीड़िता और उसके नाबालिग बच्चे को घर से बाहर करके ताला लगा दिया. आरोपी ने पीड़िता से धोखा करके दूसरी शादी कर ली. आरोप है कि दूसरी पत्नी भी फोन पर पीड़िता को गाली देते हुए धमकी देती है. आरोपी से पीड़िता ने 30 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसका ब्याज लगाकर आरोपी अब 22 लाख रुपये मांग रहा है. बेघर होने के बाद पीड़िता परेशान हो गई है.

पीड़ित महिला पर जबरन सुलह कराने का आरोप

आरोपियों ने अपनी बहन के साथ जाकर पीड़िता और उसके नाबालिग बच्चों को घर से जबरन बाहर निकालने के बाद मकान में ताला लगा दिया. इस मामले में पीड़िता जब पुलिस से शिकायत की तो उसकी शिकायत पर शाहगंज कोतवाली पुलिस कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों के साथ मिलकर उसे ही परेशान करने लगी. कोतवाली परिसर जबरदस्ती अंगूठा लगाकर सुलहनामा लिखवा दिया गया.सुलहनामा कराने में सुजीत वर्मा नाम का युवक खुद को पुलिस अधीक्षक का करीबी बताकर पुलिसकर्मियों के सामने दबाव डालने का कार्य कर रहा था  पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के साथ खुद की फोटो फोन में दिखाकर, सुलह न करने पर पीड़िता और उसकी मानसिक रूप से बीमार सास को फर्जी केस दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी पुलिस के सामने हुए इस जबरन सुलहनामे के बाद आरोपी से पुलिस ने पीड़िता के खाते में एक लाख पचास हजार रुपये डलवा कर मामले को रफा दफा करना चाहा l

महिला के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से जलाया

आरोपी आभूषण व्यवसायी ने चार लोगों के साथ उसके घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद करके जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के वक्त वह अकेले घर के अंदर सो रही थी. पास में रखी धारदार कैंची से पीड़िता को डराते हुए आरोपियों ने जान से मारने की धमकी  दी. इतना ही नहीं इस दौरान महिला के प्राइवेट पार्ट को जलती हुई सिगरेट से जलाने की कोशिश किया गया  पीड़िता के मुताबिक  उसे घर खाली करने और किसी से कुछ भी न बताने की धमकी दी गई. गैंगरेप के बाद बेसुध हालत में पड़ी पीड़िता को जब होश आया तो वह आरोपियों के डर से मायके चली गई. मायके वालों से आपबीती बताने के बाद उसने पुलिस से शिकायत करने का फैसला लिया l

एसपी के हस्तक्षेप के बाद मामले में एफआईआर दर्ज हुआ 

पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बाद थाने में जबरन सुलहनामा कराने की शिकायत  पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से की. सुलहनामे में शाहगंज पुलिस और एसपी के नाम पर धौंस जमाने वाले सुजीत वर्मा की फोटो दिखाते हुए पीड़िता ने एसपी से आपबीती बताई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने शाहगंज कोतवाली प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करने का निर्देश दिया l

एसपी के हस्तक्षेप के बाद शाहगंज कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी आभूषण व्यवसाई प्रदीप सोनी, उसके भाई ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी, बहन लक्ष्मी और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 70(1), 333, 351(3), 318(4), 352, 305(A), 127(2) के तहत  केस दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए गुरुवार को एक महिला सिपाही ने जिला अस्पताल ले कर पहुंची शाम तक पुलिस इस विषय पर मीडिया से बचती  रही शुक्रवार की शाम शाहगंज के क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पीड़ित महिला ने 18 फरवरी को शिकायत किया था कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है थाना शाहगंज पर एक पीड़िता द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति शादी का झांसा देकर उसकी सम्पत्ति अपने नाम करने व यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया, जिसके सम्बन्ध में समुचित धाराओं में पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments