विधायक के नेतृत्व में हुई राम-जानकी मंदिर की साफ-सफाई

सरपतहां (जौनपुर): विधायक शाहगंज रमेश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को रुधौली गांव स्थित राम-जानकी मंदिर पर साफ-सफाई की गई। इस दौरान विधायक ने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। आज का यह स्वच्छता अभियान प्रतीकात्मक है।

किंतु हमे अपने देवस्थलों की साफ-सफाई अपनी दिनचर्या में शामिल करनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आगामी 22 जनवरी को श्रीधाम अयोध्या में निर्मित हो रहे नव्य-भव्य मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा भारत मे सनातन के अभ्युदय की प्राण-प्रतिष्ठा है। इस दौरान बीडीओ सुभाष चंद्र, पीओ गौरवेंद्र सिंह, हृदयनारायण शुक्ला, डॉ उमेश चंद्र तिवारी, राकेश वर्मा,सचिवगण राजकुमार लक्ष्मीचंद सौरभ मिश्र मो. शाहिद,जय प्रकाश मौर्य,हरिश्चंद्र यादव ,प्रधानगण राम सकल वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ ,मनोज प्रजापति,पंचम बिंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।