सस्कार भारती एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी द्वारा आयोजित था 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला
शाहगंज [जौनपुर ] संस्कार भारती एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी द्वारा आयोजित था 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर का समापन सत्र पक्का पोखरा स्थित श्री वैकुंठ धाम सिदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि काशी प्रांत के संगठन मंत्री दीपक शर्मा अध्यक्षता सुनील जायसवाल और विशिष्ट अतिथि दिनेश मोदनवाल तथा संस्था ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शंखनाद आनन्द अग्रहरि ने किया। भगवान जगन्नाथ पर बनी सुंदर रंगोली कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रही। जिसे संस्था के राजकुमार, संजीव, आनंद ने मिलकर बनाया।
संस्था द्वारा कथक, मेकअप, मेहंदी, कंटेम्प्रेरी के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कथक में प्रथम संस्कृति जायसवाल, द्वितीय साक्षी अग्रहरि, तृतीय आद्या अग्रहरि रही। मेकअप में प्रथम अनामिका, द्वितीय श्रुति जायसवाल, तृतीय अदुती बरनवाल रही। मेहंदी में प्रथम श्रेष्ठा गुप्ता, द्वितीय निशा गुप्ता, तृतीय आराध्या अग्रहरि रही। कंटेम्प्रेरी नृत्य में प्रथम विभा सेठ, द्वितीय प्रावी गुप्ता, तृतीय रिया यादव रही। प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दें सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रशिक्षकों जैसे योग में वीरेन्द्र वीरू, मेकअप में सिमरन सिंह, मेंहदी में राजकुमार कसेरा, कंटेम्प्रेरी में अमन मोदनवाल को संस्था द्वारा अंगवस्त्र और शील्ड प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि ने संस्कार भारती को कला जगत की अग्रणी संस्था बताया तथा अध्यक्ष की भूमिका की सराहना की। बच्चों की प्रस्तुति पर प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा अग्रहरि ने किया।समापन महामंत्री राजकुमार कसेरा ने सभी आगंतुकों को बधाई एवं धन्यवाद देकर किया। कार्यक्रम में संरक्षक अरविन्द अग्रहरि, संजय गुप्त, संघ से दिलीप जी, हनुमान प्रसाद अग्रहरी, कोषाध्यक्ष प्रवीण बरनवाल, उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, सीम प्रकाश सिम्पू, पवन तनय, नीतू मिश्रा, प्रचार मंत्री शुभम केसरी, मंत्री संजीव जायसवाल, कुसुम जायसवाल, अनुपमा अग्रहरि, सीमा जायसवाल, रिंकी कसेरा, अजेंद्र, श्रवण, अमित, कृष्णकांत, वीरेंद्र वीरू, सुशील बागी, संदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।