Thursday, September 18, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJaunpur News,सम्बध्ता विस्तरण के लिए कॉलेजों को मिली राहत

Jaunpur News,सम्बध्ता विस्तरण के लिए कॉलेजों को मिली राहत

पीयू में महाविद्यालय प्रबंधकों ने कुलपति को दिया ज्ञापन

  • मानक पूरा करने पर सम्बधता विस्तरण का आश्वासन

JAUNPUR NEWS TODAY IN HINDI जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महाविद्यालयों के सम्वध्त्ता विस्तरण के लिए कुलपति एवं कुलसचिव को प्रबंधकों ने ज्ञापन दिया , सम्बधत्ता विस्तरण करने की मांग की। उन्हें कुलपति व कुलसचिव ने आश्वासन दिया कि मानक पूरा करने वाले कॉलेजों को सम्ब्धता विस्तारण का अवसर दिया जाएगा ।

बता दें कि स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ बैनर तले प्रबंधकों का समूह विश्वविद्यालय पहुंचा और महाविद्यालयो के सम्ब्धता विस्तरण के लिए कुलपति प्रो. वंदना सिंह को ज्ञापन दिया और मांग किया कि 50 से अधिक कॉलेज का संबद्धता विस्तारण नहीं हुआ है। ऐसे कालेजो विस्तरण का मौका दिया जाए ।प्रबंधको ने आश्वासन दिया कि जिन महाविद्यालय में प्रवक्ताओं का अनुमोदन नहीं है या अन्य कोई कमिया है वह जल्दी से जल्दी ठीक कर लेंगे । कुलपति ने भी उन्हें यह निर्देश दिया कि कॉलेज में जो भी कमियां हैं उसे तत्काल पूरा किया जाए। उन्हें मौका सम्ब्धता विस्तरण के लिए मौका दिया जा रहा है।

शिक्षा विभाग सम्बन्धी खबर :

आश्वासन पर प्रबंधकों ने राहत की सांस ली। इस दौरान प्रबंधकों के सहयोग पीयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष राहुल सिंह, महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष चन्द्रेश सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मानसिंह ,रामानंद यादव, मुन्नेलाल यादव ,भूपेंद्र यादव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments