खुटहन ब्लाक में बंद पड़े हैं सामुदायिक शौचालय
खुटहन [ जौनपुर] विकास खण्ड खुटहन में स्वच्छता अभियान के तहत लाखों रुपए की लागत से बने सामुदायिक शौचालय में ताला बंद है जिससे आस पास रहने वाले बस्तियों के लोगों के जीवन स्तर में कोई बदलाव नहीं हो सकालोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं,भागमलपुर गांव के हरिजन बस्ती में वर्षों पूर्व बना सामुदायिक शौचालय में ग्राम प्रधान सचिव द्वारा ताला बंद किया गया हैनतिजतन लोग सड़क पर शौच कर रहे हैं जबकि सरकार की मंसा थी स्वच्छ गांव बनाने कि गरीब के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए गए जिम्मेदार गांव में विकास कार्य देखने तक नहीं आते l