मतदाता सूचना पर्ची की पर मिली शिकायत बीएलओ विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी।
जौनपुर : मतदाता पर्ची में मिली गड़बड़ी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचना पर्ची के वितरण का कार्य सम्बन्धित बीएलओ० द्वारा किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने अवगत कराया है कि संज्ञान में आया है कि कतिपय बीएलओ० द्वारा मतदाता सूचना पर्ची वितरण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। संबंधित सहायक रिटर्निंग आफिसर द्वारा मतदाता सूचना पर्ची में वितरण कार्य में उदासीनता बरतने वाले बीएलओ की सूची प्राप्त कराई गई है जिसका विवरण इस प्रकार है। तहसील-जौनपुर में बीएलओ० कुसुमलता, अंजली, सुनीता देवी, संगीता देवी और डाली मौर्या आंगनबाडी।तहसील-मड़ियाहू में रीना सिंह, सरिता उपाध्याय, नीलप्रभा, विभा देवी और चन्द्रकला आगनबाड़ तहसील-शाहगंज में राजेश कुमार सफाईकर्मी व माधुरी उपाध्याय आगनबाड़ी।
तहसील- मछलीशहर में कुसुमलता, गीता देवी, राधा देवी, सावित्री देवी आंगनबाड़ी। तहसील-बदलापुर में कर्मा देवी, आरती देवी, लक्ष्मी नाविक, संजू गुप्ता व प्रभावती आगनबाड़ी।
उपरोक्त बीएलओ० के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शिथिलता बरतने वाले बीएलओ० के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये मतदाता सूचना पर्ची वितरण का कार्य करायें फिर भी यदि बीएलओ० द्वारा ससमय मतदाता सूचना पर्ची वितरण का कार्य नही किया गया और कोई लापरवाही बरती गई तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी।
यह भी पढ़े > एक दशक से बंद पड़ी है खेतासराय रेलवे स्टेशन की पीआरएस सेवा