खुटहन (जौनपुर) गुरुवार की सुबह १० बजे के करीब सिंगरामऊ हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गयी खुटहन थाना क्षेत्र के चककुतवी गांव के पुर्व प्रधान सभा शंकर मिश्रा (६०) अपनी पत्नी के साथ बाइक से प्रतापगढ़ अपने रिश्तेदार के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहें थे पर होनी को कुछ और ही मंज़ूर था जैसे ही उनकी बाइक मिश्रोली गांव के पास पहुंची अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई घटनास्थल पर ही सभा शंकर ने दम तोड दिया घायल पत्नी को स्थानीय लोग सीएचसी सिंगरामऊ ले आए जहां उसका उपचार चल रहा है उधर मृतक का शव पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी कर पीएम के लिए भेज दिया सुचना पहुंचने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई पुर्व प्रधान की मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैली देर साम तक उनके घर पर लोगों का तांता लगा रहा