Friday, November 22, 2024
Homeक्राइममंचूरियन खाने को लेकर बढ़ा विवाद ,जौनपुर में आगजनी

मंचूरियन खाने को लेकर बढ़ा विवाद ,जौनपुर में आगजनी

दबंग ने आधी रात को बैलगाड़ी रिहायशी मङहा फुंका

  • दिन में मंचूरियन खाने को लेकर हुई थी कहासुनी, सरायख्वाजा के देवकली गांव का मामला

JAUNPUR NEWS जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव में आधी रात को बाईक सवार दबंगों ने एक रिहायसी मङहा बैलगाड़ी, डीजल इंजन में आग लगाकर जला दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए । पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

बता दें कि देवकली गांव निवासी राजेश कुमार यादव का पुत्र सदानंद यादव भकुरा मोङ बाजार के पास मंचूरियन की दुकान पर मंचूरियन खाकर पैसा उधार किया था। रविवार को सदानंद ने मंचूरियन का पैसा देने दुकान पर गया। दुकान मालिक बाबूलाल से उसकी कहासुनी नोकझोंक हुई। आरोप है कि जिससे के बाद सदानंद को मारने की धमकी दी गई । हालांकि सदानंद वहां से वापस घर लौट आया। राजेश कुमार यादव का आरोप है कि आधी रात को मोटरसाइकिल सवार होकर चार लोग उसके घर पहुंचे ,लेकिन घर घनी आबादी में होने के चलते वह लोग उसकी पाही पर पहुंचे, जहां राजेश की बैलगाड़ी रिहायसी मङहा और डीजल इंजन था ,सभी में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिए और देखते- देखते वह धू धूकर जलने लगा। आसपास के लोग दौड़े लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए ।

जिसमें एक आरोपी को पहचान लिया गया । हालांकि घटना के दौरान वहां भारी भीड़ जुट गई और सूचना की पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस नहीं पहुंची । सुबह राजेश कुमार यादव ने सरायख्वाजा पुलिस को एक नाम जब तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है । घटना के दौरान करीब 75 हजार के संपत्ति का नुकसान हुआ है। राजेश ने कहा कि उसे दिन पाही पर सदानंद नहीं सोया था अन्यथा यह सब मिलकर उसे मार डालते है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments