JAUNPUR NEWS: यूपी के जौनपुर में खेत की सिंचाई करने गए 32 घंटे से लापता पति – पत्नी के गायब होने का मामला सामने आया है, खबर खुटहन थाना क्षेत्र के मलूकपुर गांव का बताया जा रहा है लापता दंपत्ति की बेटी सरिता कुमारी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जौनपुर पुलिस लखनऊ एस डी आर एफ टीम के साथ खोज रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताविक रविवार सुबह 6 बजे उक्त गांव के दंपत्ति खेत की सिंचाई करने के लिए गए थे जब घंटो समय बीत जाने के बाद घर नही लौटे तो परिजनों घबराने लगे इधर उधर खोजने लगे जब उनका कही पता नही लगा तो इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश करने लगी एक दिन बीत जाने के बाद जब उनका सुराग नही लगा तो यहाँ की स्थानीय पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में 32 घंटे से गायब दम्पति का नही लगा सुराग , लापता दंपति की बेटी सरिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज , यूपी की SDRF टीम के साथ पुलिस दोनों की तलाश मे जुटी।
ग्रामीणों ने बताया कि मलूकपुर गांव निवासी राम चरित्र गौतम (55 ) अपनी पत्नी किसमती देवी (50) वर्ष के साथ तड़के सुबह खेत की सिंचाई करने गए थे उक्त गांव निवासी सिंटू सिंह की खेती अधिया पर करते थे गांव के बगल फसल की सुरक्षा के लिए छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए खुले तार से घेराव किया गया था।
स्वजनों को आशंका है कि तार में करंट सप्लाई हो रही थी जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई होगी खेत स्वामी स्वजनों समेत घर छोड़कर फरार है।
इस मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि 5 जनवरी को मलूकपुर गांव निवासी दंपत्ति खेत मे काम करने गए थे काफी समय से जब वह घर वापस नही लौटे तो गायब राम चरित्तर की बेटी सरिता कुमारी ने इसकी जानकारी थाने पर दी उनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। jaunpur news