Now CT scan will be free in the district hospital jaunpur news
JAUNPUR NEWS today जौनपुर::जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन जॉच कराये जाने हेतु अब किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नही होगा। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के राजकीय चिकित्सालय में रोगियों को निःशुल्क सिटी स्कैन सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में उक्त सीटी स्कैन जांच हेतु जिला अस्पताल में शुल्क रु0 500 निर्धारित था। अब जॉच निःशुल्क हो जाने से गरीब, कमजोर, असहाय लोगो को मदद मिलेगी तथा उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव द्वारा अवगत कराया गया है कि जिसे अब जनहित में निःशुल्क कर दिया गया है। इस दौरान मंत्री द्वारा कहा गया कि शासन गरीब, असहाय सहित सभी लोगो को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। इसी क्रम में गत 23 जून को जनपद के अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत रुपए 1.56 करोड़ की लागत से स्थापित 32 स्लाइस सीटी स्कैन की मशीन का लोकार्पण किया गया था।