JAUNPUR NEWS : जौनपुर : 1 मई को दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रस्तावित विशाल धरना के मद्देनजर होटल रिवर व्यू में अटेवा करंजाकला बैठक आयोजित की गई । बैठक की शुरुआत में कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हुई और साथ ही साथ ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मण्डल उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्र व्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर 1 मई को ऐतिहासिक धरना होगा जिसमें जौनपुर की उपस्थिति भी ऐतिहासिक होगी।
मुख्य अतिथि राज कॉलेज की अंग्रेजी की प्राध्यापक डॉ रेखा त्रिपाठी ने अपने संघर्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि संघर्ष ही जीवन है और संघर्ष के दम पर ही अपनी मंजिल को पाया जा सकता है। जिला संयोजक चन्दन सिंह और जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव ने सभी पदाधिकारियों का आवाह्न किया कि अपने साथ अधिक से अधिक पेंशन विहीनो को साथ लेकर दिल्ली चलें। महिला विंग की कार्यकारी जिला संयोजिका आराधना चौहान ने मातृ शक्तियों से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुँचने की अपील किया। जिला उपाध्यक्ष राज कॉलेज के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्याम सुंदर उपाध्याय ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों के साथ साथ जनसामान्य और ग्रामीण बाजार के विकास के लिए अति आवश्यक है। जिला कैडर सह प्रभारी जगदीश यादव ने अटेवा की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जल्द ही हमारी मंजिल हमारे कदमों में होगी।
इस अवसर पर पूनम जायसवाल, जिला कैडर प्रभारी टी यन यादव,जिला आई टी सेल प्रभारी सन्दीप चौधरी, जिला संगठन मंत्री अरविंद यादव, प्रमोद प्रजापति, ब्रह्म शील यादव, डॉ कृपा निधि यादव, अटेवा जौनपुर की आवाज आशीष यादव, जिला कैडर सह प्रभारी प्रदीप चौहान,आनन्द स्वरूप, प्रदीप उपाध्याय,मनीष यादव, विनीता यादव,कविता, कृष्ण कुमार गुप्त, राहुल शर्मा, जय सिंह यादव, सौरभ श्रीवास्तव, वीरेन्द्र यादव, एवं सैकड़ों पेंशन विहीन शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संगठन मंत्री सुभाष सरोज एवं संचालन बबिता चौबे, प्रदीप उपाध्याय एवं जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक ने किया।