यूजी-पीजी का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग
- प्रबंधक संघ ने परीक्षा नियंत्रक को दिया ज्ञापन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ ने ज्ञापन देकर यूजी पीजी का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक से वार्ता की गई। जिसके क्रम में कहां गया कि अपूर्ण परीक्षा फल तत्काल पूर्ण कराया जाए और फॉर्म भरने की तिथि 10 अप्रैल तक की जाए। सीसीटीवी कैमरा विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय से ऑनलाइन जोड़ने के संबंध में वार्ता हुई की ऑनलाइन सभी महाविद्यालय करआएंगे ,परंतु विश्वविद्यालय द्वारा तब उड़ाका दल का गठन नहीं होगा। यदि होगा तो प्रबंधक महासंघ इसका घोर विरोध करेगा ,और परीक्षा की तिथि 20 अप्रैल के बाद घोषित की जाए ,अन्यथा इस स्थिति में महाविद्यालय परीक्षा नहीं कराने के लिए मजबूर होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी । प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी ने कहा विश्वविद्यालय द्वारा जबरदस्ती थोपा गया आदेश कॉलेज मांनने को तैयार नहीं है और जरूरत पड़ी तो प्रबंधक महासंघ बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा । प्रबंधक डॉ ज्ञान प्रकाश पाठक रत्नेश तिवारी जयप्रकाश यादव प्रवीण सिंह विनोद कुमार जयप्रकाश यादव प्रवीण राय रिंकू सिंह राकेश मौर्य उपस्थित थे।