छात्र संघर्ष मोर्चा ने कुलसचिव को सौंपा गया ज्ञापन
- छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय में स्थित मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा संकुल (इनडोर स्टेडियम) को छात्रों के लिए खोले जाने की मांग की है। इस संबंध में छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले छात्र नेता दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर मांग रखी।
छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक विकास के लिए खेल गतिविधियाँ अत्यंत आवश्यक हैं। इनडोर स्टेडियम जैसे संसाधन होने के बावजूद यदि छात्र-छात्राओं को उसका उपयोग करने की अनुमति नहीं मिलती है, तो यह न केवल खेल प्रतिभाओं के दमन के समान है बल्कि सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में भी बाधक है।
छात्रों ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें लगातार “फिट इंडिया” एवं “खेलो इंडिया” जैसे अभियानों के माध्यम से युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य कर रही हैं, ऐसे में विश्वविद्यालयों को भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
छात्र नेता दिव्यांशु सिंह ने कहा कि “विश्वविद्यालय परिसर में सैकड़ों विद्यार्थी खेल-कूद की गतिविधियों से जुड़ना चाहते हैं, लेकिन क्रीड़ा संकुल बंद होने के कारण उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा है। यदि इसे नियमित रूप से खोला जाए तो यह छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”
उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा संकुल को शीघ्र ही विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों के लिए खोला जाए, ताकि विद्यार्थी नियमित रूप से खेल-कूद में भाग लेकर अपनी ऊर्जा, एकाग्रता और शारीरिक क्षमता का बेहतर उपयोग कर सकें।
इस अवसर पर निखिल यादव, साईं राम यादव, पृथ्वीराज सिंह, सर्वेश सिंह, अनुराग यादव, राघवेंद्र, अमित, आकाश, शैलजा, सूर्यांशी त्रिपाठी, इकरा हसन, शुभम प्रजापति, पवन, अनुराग, अमन समेत अनेक छात्र उपस्थित रहे।
छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांग पूरी नहीं की गई, तो छात्र संघर्ष मोर्चा व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगा।





