आपातकाल की स्मृति पर लोकतंत्र के सेनानियों को किया गया सम्मानित 

बदलापुर [जौनपुर ] 25 जून 1975 की आपातकाल स्मृति में आज बदलापुर जनसंपर्क कार्यालय कमलम पर लोकतंत्र सेनानी गण को सम्मानित किया और संगोष्ठी कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। 1975 में कांग्रेस ने सत्ता के स्वार्थ व अंहकार में देश पर आपातकाल थोपकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की हत्या कर दी। असंख्य सत्याग्रहियों को रातों रात जेल की कालकोठरी में कैदकर प्रेस पर ताले जड़ दिए। नागरिकों के मौलिक अधिकार छीनकर संसद व न्यायालय को मूकदर्शक बना दिया।


एक परिवार के विरोध में उठने वाले स्वरों को कुचलने के लिए थोपा गया आपातकाल आजाद भारत के इतिहास का एक काला अध्याय है। 21 महीनों तक निर्दयी शासन की क्रूर यातनाएं सहते हुए देश के संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले सभी देशवासियों के त्याग व बलिदान को नमन करता हूं।


इस मौके पर लोकतंत्र सेनानी गण श्री रतीराम यादव, श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, लल्लनराम यादव, पुल्लूराम यादव, श्री बलराम चौरसिया, श्री आद्या प्रसाद मिश्र, श्री जयनाथ पाल, श्री उमाशंकर सरोज, श्री राजाराम सरोज, श्री मेहीलाल गौतम, श्री जवाहर लाल यादव, श्री बनवारी लाल गौतम, श्री रामयश मौर्य, श्री भगवानदीन गुप्ता, जिला मंत्री श्री अवधेश यादव, श्री गंगा प्रसाद सिंह, श्री बद्री नारायण शास्त्री, श्री ओंकार नाथ मिश्र, मंडल अध्यक्ष श्री शनि शुक्ला, श्री बलबीर गौड़, श्री सिकन्दर मौर्य, श्री आशीष कुमार सिंह आशु, श्री भूपेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments