खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के जमदहां और झांसेपुर गाँव के बीच बेसव नदी में गुरुवार को महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।जानकारी होने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश की पहचान कराने की कोशिश की। लाश की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीण कृषि कार्य के लिए खेत की तरफ गये थे। नदी से दुर्गंध उठने पर कोई व्यक्ति नदी में औंधे मुंह महिला की लाश देख दंग रह गया। पानी में लाश काफी फूल चुकी थी। लाश मिलने की बात गांवों तक पहुंची तो मौके पर देखने वालों की भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। महिला मेंहदी रंग की सलवार और छींटदार सूट पहने थी। जिसकी जीभ बाहर निकली थी और शव लगभग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा था। जिससे बदबू आ रही थी। पानी में लाश फूल जाने से पैर के चमड़े कट गये थे।