जौनपुर में कल आएंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जन सभा को सम्बोधित करेंगे, 11 मई को दो बड़े नेताओ का होगा जमावड़ा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बदलापुर में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजयुमो के द्वारा सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर के मैदान में युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित सभा को मुख्यमंत्री जौनपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के समर्थन में मतदाताओं से मतदान की अपील करेंगे।
वही दूसरी तरफ लोक सभा 74 मछ्ली शहर सुरक्षित सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के समर्थन में सरसरा बरसठी ब्लाक के बगल स्थित मैदान में कल 11 मई को 11 बजे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जन सभा करेंगे। यह जानकारी मिडिया प्रभारी संतोष मिश्रा ने दी l