Friday, November 22, 2024
HomePoliticsडिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान कमल का बटन टकाटक दबा रही...

डिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान कमल का बटन टकाटक दबा रही है जनता

जौनपुर। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने जौनपुर लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चंबलतारा बाजार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने जौनपुर पहुंचे। उन्होंने सपा , बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता से कमल का बटन टकाटक-टकाटक, टकाटक दबा रही है। आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं पहुंचे थे। उन्हें राम मंदिर जाना स्वीकार नहीं। कहा, लेकिन माफिया मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिया पढ़ने पहुंच गए थे। समाजवादी पार्टी को सॉप नाथ बसपा पार्टी और कांग्रेस पार्टी को कालिया नाग कहकर संबोधित किया आज जहां 14 सीटों पर भारी मतदान हो रहा है वहां टकाटक कमल का फूल खिल रहा है। साइकिल पंचर हो चुकी है कांग्रेस का पंजा जनता ने हाथ मरोड़ दिया है और हाथी यूपी छोड़कर भाग गई है।

श्री मौर्य ने कहा कि मोदी जी ने सबसे ज्यादा पिछड़ों के लिए काम किया है और पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मोदी सरकार ने ही किया है और किसी सरकार ने नहीं दिया उसके साथ ही उन्होंने कहा की जो विपक्ष के लोग बार-बार यह अफवाह उड़ाते हैं कि मोदी सरकार आरक्षण को समाप्त कर रही है लेकिन आप सभी को बताना चाहता हूं कि पिछले 10 साल से भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार है लेकिन किसी का कोई आरक्षण समाप्त नहीं हुआ। पिछड़ी जातियों के लिए नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार पूरी तरह समर्पित है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कही बड़ी बाते मुझे दो दो बार डिप्टी सीएम भाजपा ने ही बनाया ये सम्मान किसी पार्टी ने मौर्य समाज को नही दिया जौनपुर में ही देखिए नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य को भाजपा के ही मतदाताओं ने पहली बार इतना बड़ा सम्मान दिया ऐसे में मौर्य समाज का फर्ज बनता है की एक एक वोट भाजपा को दे अपने स्थाइ राजनीति के लिए न की बाहरी बांदा के जातीय प्रत्याशी के लिए जो स्वयं के राजनीतिक लाभ के लिए इस दल उस दल में लगे है उनको मौर्य समाज से कोई लेना देना नही है ऐसे में अपनी विश्वसनीयता मनोरमा मौर्य या और कोई मौर्य कायम रहे यही सही बेला है 25 मई सिर्फ कमल का फूल “वर्ना बाद में अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चूक गई खेत”

कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सैनी जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव विधायक गण रमेश चंद्र मिश्र रमेश सिंह मनोरमा मौर्य रामसूरत मौर्य अमरनाथ यादव आदि ने सम्बोधित किया।

जिला मीडिया प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंघानिया ने किया। उक्त अवसर पर सतीश सिंह नीरज मौर्य विनोद मौर्य सिकंदर मौर्य जितेंद्र मिश्र संदीप पाठक एव मौर्य समाज के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि कल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज सिंगरामऊ में दोपहर 02 बजे भाजपा द्वारा आयोजित रैली में जनता को संबोधित करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान एवं महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी जनता को सम्बोधित करेंगे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments