लोक निर्माण विभाग जौनपुर के ठेकेदार संघ के अध्यक्ष चुने गये ध्रुव कुमार सिंह ʺगुड्डा‘
जौनपुर:लोक निर्माण विभाग में समस्त ठेकेदारों की एक बैठक बुधवार को आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्षता लालचन्द यादव व अजीत सिंह प्रधान द्वारा की गई जिसमें श्याम बहादुर यादव ठेकेदार द्वारा अध्यक्ष पद के लिए ध्रुव कुमार सिह ʺगुड्डा‘‘ के नाम का प्रस्ताव रखा’ जिसको बैठक में सम्मलित समस्त ठेकेदारो ने समर्थन किया।और सर्व सम्मत्ति से समस्त ठेकेदार संघ अध्यक्ष् पद पर ध्रुव कुमार सिंह ʺगुड्डा‘‘को अध्यक्ष चुना गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री संजय सिंह कसेरू ʺसंरक्षक‘‘व रमापति यादव’ श्री संजय त्रिपाठी’ मनोज सिंह शिवापार’ श्री वशिष्ठ सिंह’ श्री शिवपूजन सिंह डोभी’ श्री प्रदीप यादव’ श्री शिवशंकर यादव’ श्री रमन सिंह’ श्री विपुल सिंह इस मौके पर अध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार सिंह ʺगुड्डा‘‘ ने कहाकि मैं सभी ठेकेदार भाईयों के हित के लिए खडा रहूगा और उनकी समस्याओं को लेकर उच्चधिकारियों के सम्पर्क कर समाधान का पूर्णतः प्रयास करूगां।इस अवसर पर श्री दिनेश सिंह बल्लीपुर व अमितेश सिंह जमैथा ने आभार प्रकट किया।