खेतासराय (जौनपुर): कस्बे के खुटहन मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार को मूसा टेलीकॉम का भव्य उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शाहगंज सोंधो अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में डिजिटलाइजेशन तेजी से बढ़ रहा है। महानगरों की तर्ज पर छोटे कस्बों में भी डिजिटल सुविधाओं की आवश्यकता है, जिससे आम लोगों को सभी सेवाएं अपने क्षेत्र में ही उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने कहा कि मूसा टेलीकॉम जैसे प्रतिष्ठान खुलने से क्षेत्र में डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा और मोबाइल, लैपटॉप से जुड़ी आवश्यक सुविधाएं कस्बे में ही सुलभ होंगी। इससे लोगों को महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता मो. आसिफ ने बताया कि मूसा टेलीकॉम में एक ही छत के नीचे रेलवे टिकट, हवाई जहाज टिकट, मोबाइल व लैपटॉप रिपेयरिंग, नए मोबाइल व लैपटॉप की बिक्री सहित डिजिटल सेवाओं से संबंधित
सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता रूपेश गुप्ता मोनू, फहीम अख्तर, मंजय गुप्ता, नूरआलम, सफर शेख, गोलू यादव, मो. हामिद, रिंकू सिंह, मो. जैद, लारैब, मो. दिलशाद, नजीर अहमद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक मो. आसिफ ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





