Tuesday, February 4, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाBSA के निरीक्षण में गंदी मिली रसोई,प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा        

BSA के निरीक्षण में गंदी मिली रसोई,प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा        

BSA got angry after seeing filth in the school, sought answers from the headmaster in jaunpur :

  • विद्यालय में गंदगी और एमडीएम की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर बीएसए हुये नाराज, प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण

JAUNPUR NEWS : जौनपुर जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी [BSA ] डा0 गोरखनाथ पटेल ने शासन की मंशानुरूप बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता संवर्धन एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए विभिन्न प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों का गुरुवार को निरीक्षण किया । विकास खण्ड करंजाकला प्राथमिक विद्यालय पदुमपुर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्रों के साथ प्रार्थना सभा में प्रतिभाग किया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक दिवाकर सिंह, दिनेश एवं शिक्षामित्र श्रीमती सीमा देवी अनुपस्थित पाये गये।

विकास खण्ड करंजाकला के कम्पोजिट विद्यालय के निरीक्षण कि दौरान विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक अल्का श्रीवास्तव, शुभम मौर्य एवं शिक्षामित्र कृपाशंकर अनुपस्थित पाये गये।विकास खण्ड करंजाकला के कम्पोजिट विद्यालय, हैदरपुर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में 10ः10 बजे निरीक्षण के समय कैजुवल ड्रेस में असामान्य स्थिति में उपस्थित हुए। रसोई घर अत्यन्त गन्दा, खाद्य सामग्री मानक के विपरीत पाया गया। रसोई घर में मसाले व अन्य सामग्री रखने हेतु कंटेनर नहीं पाया गया, जिसके कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।

विकास खण्ड शाहगंज के कम्पोजिट विद्यालय अतरौरा BSA निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये। विद्यालय में मध्यान्ह् भोजन हेतु खाद्य सामग्री मानक के विपरीत पाया गया तथा प्रत्येक गुरुवार को वितरित होने वाले अतिरिक्त खाद्य सामग्री यथा-मूगंफली की चिक्की, चना इत्यादि का वितरण नहीं होने के कारण प्रधानाध्यापक रत्नाकर यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।

BSA के निरीक्षण में गंदी मिली रसोई,प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा 
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनियमितता, गंदगी और एमडीएम की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर बीएसए हुये नाराज, प्रधानाध्यापक से मांगा  स्पष्टीकरण

विकास खण्ड शाहगंज के कम्पोजिट विद्यालय पकड़ी के निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये। मध्यान्ह् भोजन चूल्हे पर बनता पाया गया, जबकि विद्यालय पर एलपीजी कनेक्शन है। मध्यान्ह् भोजन बनाने के लिए बर्तन क्रय करने हेतु धनराशि 20000 के सापेक्ष सामग्री उपलब्ध नहीं पायी गयी। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि सामग्री घर पर रखी गयी है। रसोई घर में मसाले व अन्य सामग्री रखने हेतु कंटेनर नहीं पाया गया। खेलकूद सामग्री क्रय नहीं की गयी थी। शौचालय गन्दा पाया गया तथा पाइप रखी गयी। विद्यालय में व्याप्त कमियों के कारण प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।

विकास खण्ड शाहगंज के कम्पोजिट विद्यालय गोधना में BSA द्वारा किए गए निरीक्षण में मध्यान्ह् भोजन ग्रहण करने हेतु विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे तीतर-बीतर होकर भोजन ग्रहण कर रहे थे, कुछ बच्चे रसोई घर में रोटी लेने हेतु धक्का-मुक्की कर रहे थे समस्त स्टाफ कक्षा-कक्ष में बैठे हुए थे, जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त स्टाफ को फटकार लगाते हुए बच्चों को बरामदे में पंक्तिबद्व बैठाकर भोजन कराया। विद्यालय में व्याप्त कमियों के कारण प्रधानाध्यापक अखिलेश चन्द्र यादव सहित समस्त अध्यापकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, तथा सभी को निर्देशित किया गया कि सभी समय से विद्यालय उपस्थित होकर पठन-पाठन करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़े :प्रधानाध्यापिका डॉ.शिवानी मौर्य हुई सम्मानित

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments