Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमरामपुर के मई गांव में हुई हत्या के मामले में, ...

रामपुर के मई गांव में हुई हत्या के मामले में, अभियुक्तों के नाम का खुलासा 

 रामपुर के मई गांव में होली के हुड़दंग में हुई हत्या के मामले आधा दर्जन अभियुक्तों के नाम का पुलिस ने किया खुलासा 

जौनपुर : रामपुर पुलिस ने होली के दिन शराब पीकर नाचने गाने की बात को लेकर दो पक्षों  द्वारा गाली गलौज देते हुए लाठी ,डण्डा से मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देना । मारपीट में नन्द किशोर,नन्दलाल व शीला के बेहोश जाने के संबंध मे मुकेश पटेल पुत्र नन्दलाल पटेल ग्राम मई थाना रामपुर जौनपुर की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0-36/24 धारा 147/323/504/506/308/304 भादवि बनाम 1.पवन पटेल पुत्र धर्मराज पटेल 2.जितेन्द्र  पटेल पुत्र धर्मराज पटेल 3.धर्मराज पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत पटेल 4.श्यामराज पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत 5.धर्मेन्द्र पटेल पुत्र धर्मराज पटेल 6.राज कुमार पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत पटेल समस्त निवासी गण मई थाना जौनपुर पंजीकृत किया गया।

मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मजरुब नन्दकिशोर पटेल पुत्र स्व0 राम गनेश निवासी मई थाना रामपुर जनपद जौनपुर की दवा इलाज के बाद मृत्यु हो गयी जिससे मुकदमा उपरोक्त मे धारा 304 भादवि की बढोत्तरी की गयी। मुकदमा उपरोक्त से संबधित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 श्री अजय कुमार शर्मा मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन ,तलाश वांछित अभियुक्त व शाम गश्त बरसठी तिराहा पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर अभियुक्तगण को पुलिस बल द्वारा एकबारगी दबिश देकर उनके घर पर ही पकड लिया गया। अभियुक्तगण के सिर पर अस्पताली पट्टी बधा हुआ है के बारे में पूछने पर बताये कि साहब घटना के दौरान मार पीट के समय चोट लगी है । प्राइवेट अस्पताल रामपुर पर जाकर दवा इलाज कराये है । अभियुक्तगण को कारण गिरफ्तारी , मुकदमा व धारा से अवगत कराते हुए कि मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त हो कि दिनांक 25.03.2024 को समय करीब 20.05 बजे रात्रि में हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण के निशानदेही पर मारपीट मे प्रयुक्त आलाकत्ल 06 बास की लाठी को अभियुक्त धर्मराज पटेल के घर के बरामदे से बरामद किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय भेज दिया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1.पवन पटेल पुत्र धर्मराज पटेल निवासी मई थाना रामपुर जौनपुर
2.जितेन्द्र पटेल पुत्र धर्मराज पटेल निवासी मई थाना रामपुर जौनपुर
3.धर्मराज पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत पटेल निवासी मई थाना रामपुर जौनपुर
4.श्यामराज उर्फ पप्पू पटेल पुत्र स्व0श्रीपत पटेल निवासी मई थाना रामपुर जौनपुर
5.धर्मेन्द्र पटेल पुत्र धर्मराज पटेल निवासी मई थाना रामपुर जौनपुर
6.राज कुमार पटेल पुत्र स्व0 श्रीपत पटेल निवासी मई थाना रामपुर जौनपुर

आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-36/24 धारा 147/323/504/506/308/304 भादवि थाना रामपुर जौनपुर
आलाकत्ल बरामदगी का विवरण
1.मारपीट मे प्रयुक्त 06  बास की लाठी

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments