खेतासराय (जौनपुर) नगर के गोलाबाजार मोहल्ला में बुधवार की देर रात बच्चों के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, देर रात मोहल्ले के कुछ बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामूली बात पर शुरू हुई नोकझोंक देखते-देखते बड़ों तक पहुंच गई। इसी दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में 22 वर्षीय अबू हमजा, 18 वर्षीय अबू सहमा और 16 वर्षीय अबू ओबैदा घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सोंधी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के साथ उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। वही पुलिस ने घायलों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।