Seven people arrested in a dispute over drinking alcohol jaunpur crime:
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर। जफराबाद थाने की पुलिस ने सात अभियुक्तो को धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर किया गया चालान। क्षेत्राधिकारी (नगर), देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 राधेश्याम सिह,उ0नि0 रामप्रताप सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के ग्राम समोपुर खुर्द,वसीरपुर,नाथूपुर से विभिन्न विवाद जैसै दारू पीने के विवाद,पारिवारिक विवाद व पैसे के लेन देन के विवाद को लेकर के अभियुक्त.सुखराम चौहान पुत्र स्व0भगेलू चौहान नि0 समोपुर खुर्द थाना जफराबाद l
शिवकुमार चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान समोपुर खुर्द थाना जफराबाद जनपद जौनपुर . गुड्डू निषाद पुत्र स्व0 पन्नालाल निषाद नि0 वशीरपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर.अरविन्द निषाद पुत्र स्व0 पन्नालाल निषाद नि0 वशीरपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर .कपिल निषाद पुत्र स्व0 पन्नालाल निषाद नि0 वशीरपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर . सिब्बू सिंह पुत्र स्व0रामसमुझ सिंह नि0 नाथूपुर थाना जफराबाद जौनपुर .रिंकू वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा नि0 जमैथा थाना जफराबाद जौनपुर को संज्ञेय अपराध कारित करने की दशा मे शान्ति व्यवस्था भंग होने की सम्भावना के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर न्यायालय पेशी के लिए शुक्रवार को भेज दिया गया ।