Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरईवीएम वीवीपैट की जौनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली जानकारी 

ईवीएम वीवीपैट की जौनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली जानकारी 

जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर ने रैन्डमली ईवीएम और वीवीपैट से जुडे पूछे प्रश्न

जौनपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ की अध्यक्षता में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारियों की ईवीएम और वीवीपैट मॉड्यूल प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई।  बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा ईवीएम और वीवीपैट मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। मतदान के दिन ईवीएम कनेक्शन, रिप्लेसमेन्ट, और ईवीएम खराब हो जाने पर की जाने की वाले कार्यवाही, मॉकपोल, पार्टी रवानगी आदि के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि ईवीएम सम्बन्धी गतिविधियों का सही तरीके से पालन कराते हुए चुनाव सम्पन्न कराये। किसी भी प्रकार के संशय की दशा में उच्च अधिकारियों से परामर्श अवश्य ले। उन्होंने कहा कि आपस में संवादहीनता नही होनी चाहिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा रैन्डमली ईवीएम और वीवीपैट से जुडे प्रश्न पूछे गये। उन्होंने पार्टी रवानगी के दौरान की जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी भी दी। उन्होंने उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट/पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिया जिससे लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल, शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। 

ईवीएम वीवीपैट की जौनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दिन जो भी दिव्यांग मतदान हेतु बूथ पर आये उनके सहायक की उम्र 18 से अधिक नही होनी चाहिए साथ ही वे किसी अन्य दिव्यांग मतदाता के सहायक न हो। इसके अलाव कोई भी मतदाता मतदान बूथ के अन्दर मोबाईल फोन लेकर न आने पाये। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण/सहा0 प्रभारी अधिकारी मतदान एवं मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण जयकेश त्रिपाठी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में आज 03 कार्मिंक अनुपस्थित रहे। 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट जिसमे क्षेत्रीय वन अधिकारी सियाराम पांडेय,उप क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रेमलाल गुप्ता, अवर अभियंता लोक निर्माण खंड निर्माण विभाग श्याम नारायण यादव एवं उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग द्वितीय मुरली कुमार आर्य द्वारा विभिन्न चरणों के प्रशिक्षण में रुचि न लिये जाने के फलस्वरुप चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये तथा एक दिन का वेतन रोका गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, सभी एआरओ सहित अन्य उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments