District Magistrate communicated with village heads,JAUNPUR NEWS
JAUNPUR NEWS जौनपुर 15 फरवरी l कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में गोशाला से संबंधित बैठक देर सायं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गौशालाओं की भौतिक स्थिति सही करने के निर्देश देने के साथ ही समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को नियमित गोवंशो की जांच करने तथा दवाइयां देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक गोशाला में जो भी कमी है इसकी रिपोर्ट दे। ग्राम प्रधानों से संवाद करते हुए उन्होंने नेपियर घास की खेती के संदर्भ में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने गोशालाओ के नियमित साफ-सफाई के साथ ही गोवंशों की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देशित किया कि ऐसी जमीन चिन्हित करें जहां हरा चारा बोया जा सके। उन्होंने गौशालाओं की बाउंड्री पर बोगनविलिया, गुड़हल, सिरस के पौधे लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ग्राम प्रधानों से संवाद करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के सर्वे का कार्य चल रहा है आवासहीन लोगों, दिव्यांगजन का नाम सर्वेक्षण में दर्ज कराने तथा जीरो पॉवर्टी सर्वे में भी सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। इसके साथ ही उन्होंने बर्ड फ्लू एवियन इन्फ्लूएंजा के संक्रमण के संदर्भ में जानकारी देते हुए गौशालाओं की नियमित साफ-सफाई ,पोल्ट्री फार्म की साफ-सफाई, ड्रेनेज सिस्टम सही करने के साथ ही जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 रामअक्षयबर चौहान, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी,उपजिलाधिकारीगण, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।
दूसरी तरफ आज बदलापुर के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित अधिकारीगण मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें। जिलाधिकारी के द्वारा उपजिलाधिकारी के नवीन चैम्बर का उदघाटन किया गया जिसमें उनके द्वारा जनसुनवाई की जाएगी, जिससे शिकायतकर्ता की शिकायतों को सुनते हुए त्वरित निस्तारण कराया जा सकेगा।
इस दौरान कुल 92 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 16 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी योगिता सिंह, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयवर चौहान द्वारा तहसील सदर में तथा मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट द्वारा तहसील मडियाहूं में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।