Monday, February 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS टूटी सड़क पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी 

JAUNPUR NEWS टूटी सड़क पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी 

DM expressed displeasure over broken road: JAUNPUR NEWS

JAUNPUR NEWS जौनपुर 03 फरवरी: जिले की टूटी सड़को पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की है सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सुरक्षात्मक कार्यवाही यथा जौनपुर-वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर-सुल्तानपुर राजमार्ग, जौनपुर-रामपुर-भदोही मार्ग, जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पर क्षतिग्रस्त डिवाइडर की मरम्मत, यातायात व्यवस्था आदि की DM समीक्षा कर रहे थे जिलाधिकारी ने रेस्टोरेशन कार्य आदि की समीक्षा के दरम्यान सम्बंधित अधिकारियो को फटकार लगाई l

में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के राष्ट्रीय राजमार्गों पर की गई समीक्षा में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र सेंट पैट्रिक स्कूल से पंचहटिया तक पैचिंग कार्य, मड़ियाहॅू-भदोही मार्ग के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में आने वाले समस्त अवरोधों के सन्दर्भ में कृत कार्यवाही की जाए। पॉलिटेक्निक चौराहे पर सड़क टूटी होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया कि वाहनों की फिटनेस जॉच समय समय पर की जाय तथा वाहन चालकों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाए और सड़क सुरक्षा तथा यातायात जागरुकता के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक किया जाए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य तथा अन्य उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments