एचडीएफसी बैंक का DM ने किया निरीक्षण

0
एचडीएफसी बैंक का DM ने किया निरीक्षण
एचडीएफसी बैंक का DM ने किया निरीक्षण

जौनपुर :जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा एचडीएफसी बैंक शाखा जेसीज चौराहा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अंतर्गत लंबित प्रार्थना पत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। 56 लंबित आवेदनों के ससमय निस्तारण न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के संबंध में जितने भी आवेदन आए हैं उसमें तत्काल प्राथमिकता पर कार्य करते हुए ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके द्वारा युवाओं को नया उद्यम स्थापित करने का अवसर प्राप्त होगा तथा जनपद की सीडी रेशियो में भी वृद्धि होगी।


जिलाधिकारी ने मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत कितने लोगों को ऋण वितरित किया गया है, के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और प्रबंधक को निर्देशित किया कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा की दशा में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने आवेदकों से दूरभाष के माध्यम से फीडबैक भी लिया।साथ ही अग्रणी जिला प्रबंधक को सभी बैंकों में लंबित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के आवेदनों के शीघ्र निस्तारण करने तथा स्वीकृत ऋण के शीघ्र वितरण हेतु निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here