Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरकेराकत ब्लाक के उपस्थिति पंजिका का डीएम ने किया निरीक्षण 

केराकत ब्लाक के उपस्थिति पंजिका का डीएम ने किया निरीक्षण 

जौनपुर : जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार मांदड के द्वारा कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी केराकत ब्लाक का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक पटल पर जाकर निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम एस०बी०एम० के ब्लाक को-आर्डिनेटर दीनानथ प्रसाद एवं प्रवेश कुमार से सम्बन्धित योजना पर वार्ता की गयी उसके बाद आवास पटल पर वरिष्ठ सहायक मुन्ना राम से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी और समीक्षा की गयी। बरिष्ठ सहायक सन्तोष कुमार श्रीवास्तव से उनके पटल की समीक्षा की गयी और उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड के उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में हरिदयाल, लेखाकार अवकाश पर थे और तकनीकी सहायक वकील अहमद अनुपस्थित पाये गये। उसके बाद मनरेगा सेल में उपस्थित अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी संजय कुमार आजाद से मनरेगा योजना के बारे में समीक्षा की गयी मनरेगा भुगतान के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी और निर्देशित किया गया कि मनरेगा का कार्य ठीक प्रकार से किया जाना चाहिए और जो धनराशि का भुगतान नही हो पाया है उसे अगली किस्त आने पर भुगतान किया जाय।


पटल निरीक्षण के बाद समस्त सहायक विकास अधिकारी और अन्य सभी अधिकारियों कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यों पर समीक्षा की गयी ।सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रामकृष्ण यादव से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों पर समीक्षा की गयी जिसमें सामुदायिक शौचालय के बारे में पूछा गया कि सभी सामुदायिक शौचालय क्रियाशील है कि नहीं और समय से खुलते है कि नही इसपर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा अवगत कराया गया कि सभी सामुदायिक शौचालय क्रियाशील है और केयर टेकर द्वारा समय से खोला और बन्द किया जाता है, पंचायत भवन के विषय में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी लिया गया कि कार्यालय नियमित रूप से खुलता है और पंचायत सहायक, सचिव और प्रधान वहाँ बैठते है या नही इसपर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायत सहायक प्रतिदिन एवं सचिव रोस्टर के अनुसार कार्यालय पर बैठते है और सी०एस०सी० का संचालन किया जा रहा है, और ग्रामीणों को आवश्यक्तानुसार ऑन लाईन प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा है। ऑपरेशन कायाकल्प के सम्बन्ध में पूछा गया कि क्या सभी स्कूलों में कायाकल्प का कार्य हो गया है के सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा अवगत कराया गया कि सभी स्कूलों में ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया कि समस्त साधन सहकारी समितियों का भी आपरेशन कायाकल्प करायें। बूथ सम्बन्धी सूचना पर जिलाधिकारी महोदय पूछा गया कि क्या सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को सही करा दिया गया है, इसपर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा बताया गया कि सभी कायों को करा दिया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत कराये जा रहे रेट्रोफिटिंग के विषय में पूछा गया सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा विस्तार से बताया गया कि 87 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है शेष दो दिन में पूर्ण कर लिया जायेगा।


 जिलाधिकारी द्वारा केराकत ब्लाक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक सिंह से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में पूछा गया कि दीपक सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों में युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दल का गठन करके उनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है एवं मंगल दल द्वारा मतदान के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा केराकत ब्लाक परिसर की साफ सफाई एवं सुव्यवस्थित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड कार्यालय तक पहुँचने वाली पिच रोड जिसकी लम्बाई लगभग 500 मी० है उसका मरम्मत कराकर ठीक कराया जाये।निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार एवं सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०) चन्द्रमोहन सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) और अशोक कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पी०पी०) उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments