जौनपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड ने मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित अन्य अधिकारियों के साथ वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा मतगणना कक्षों में जाकर काउंटिंग के लिए लगने वाली टेबल, बैरीकेडिंग, बाहर वाहनों की पार्किंग, मीडिया सेंटर आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पेयजल सुरक्षा व्यवस्था सहित आवश्यक चीजों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, एआरओ, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।