DM JAUNPUR should strive for the development of women
JAUNPUR NEWS जौनपुर : जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र बक्सा का औचक निरीक्षण किया गया।केंद्र पर ऋषित फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की महिलाओं द्वारा करौंदा अचार तैयार करने की खूबियों को देखकर उनका उत्साह वर्धन कर सराहना किया गया और कहा गया कि महिलाओं द्वारा जैम जेली,अचार, मुरब्बा आदि खाद्य पदार्थ तैयार कर उसकी पैकेजिंग करके मार्केटिंग कर बेहतर लाभ कमा रहे हैं, जिससे महिलाएं स्वावलंबी होकर के लोगों को रोजगार का सृजन भी कर रही हैं DM JAUNPUR श्रीमती दुर्गा मौर्य सीईओ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इसी तरह महिलाओं के विकास के लिए प्रयत्नशील रहे प्रशासन उन्हें भरपूर सहयोग प्रदान कराएगा विभाग की योजनाओं से भी लाभान्वित कराया जाएगा। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 सुरेश कुमार कनौजिया, उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉक्टर रमेश चंद्र यादव, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर हरिओम वर्मा, गौरव मौर्य,हरिश्चन्द्र गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।