Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR पीली नदी का जीर्णोद्धार प्रगति पर ,डीएम ने ली जानकारी

JAUNPUR पीली नदी का जीर्णोद्धार प्रगति पर ,डीएम ने ली जानकारी

0
JAUNPUR पीली नदी का जीर्णोद्धार प्रगति पर ,डीएम ने ली जानकारी

DM jaunpur took information about Yellow River

JAUNPUR NEWS जौनपुर :पीली नदी के जीर्णोद्धार कार्य का DM jaunpur ने स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान अपेक्षा के अनुरूप कार्य तीव्र गति से होते हुए पाया गया, जिस पर उन्होंने इस कार्य में लगे उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह,अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग,खंड विकास अधिकारी बदलापुर, ग्राम प्रधान,श्रमिक व अन्य की प्रशंसा की।जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देश दिये गये है कि जनपद में पर्यावरण और जल संवर्धन के कार्य किये जाये, जिसके क्रम में पीली नदी को चिन्हित करते हुए जीर्णोद्धार का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और इसके साथ ही नदी के किनारे लगभग 1000 पौधे रोपित करने की भी तैयारी कर ली गई है।


उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और मा0 विधायक बदलापुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के कुशल निर्देशन में ग्राम प्रधानगण, सिंचाई विभाग के अधिकारी,खंड विकास अधिकारी के समन्वय से पीली नदी के जीर्णोद्धार के समस्त कार्य को श्रम के आधार पर तेजी से किया जा रहा है। नदी का स्वरूप जहां पर खत्म हो गया था उस पॉइंट को चिन्हित करते हुए ठीक करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक जल संचय हो सके। इस कार्य में 08 पोकलेन मशीन लगातार कार्य कर रही है और अधिक संसाधन बढ़ाने के भी प्रयास किया जा रहे हैं।


जिलाधिकारी ने इस कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे सभी लोगो का हृदय से आभार व्यक्त किया । इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा ग्राम देवरिया, नुरूददीनपुर में स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए शासन के विभिन्न योजनाओं के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए इच्छुक लोगों को बकरी पालन की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिये गए,जिससे उनकी आय में वृद्वि हो सके।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह ,अधिशासी अभियंता सिंचाई, ग्राम प्रधानगण़ सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version