Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR NEWS: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विभिन्न जगहों पर हुआ योगाभ्यास

JAUNPUR NEWS: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विभिन्न जगहों पर हुआ योगाभ्यास

0
JAUNPUR NEWS: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विभिन्न जगहों पर हुआ योगाभ्यास

JAUNPUR NEWS: International Yoga Day: Yoga practice took place at various places

खेतासराय (जौनपुर) 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज मज़डीहा में योग कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.डी. उपाध्याय, योग प्रशिक्षक आशीष कुमार अस्थाना तथा मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नासिर खान द्वारा दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक आशीष कुमार अस्थाना ने छात्रों व शिक्षकों को योगाभ्यास के शारीरिक व मानसिक लाभों की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के आसनों व प्राणायाम का अभ्यास कराया। इस दौरान मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. एन.डी. उपाध्याय, सचिव मिर्जा अनवर बेग उपस्थित रहे। वही खेतासराय-खुटहन मुख्य मार्ग पर स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में योग प्रशिक्षक कृष्ण मुरारी मौर्या ने योगाभ्यास कराया और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्य रूप से प्रबन्धक अनिल कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, एनसीसी अधिकारी राजेश यादव, विनोद मिश्रा, रेखा यादव उपस्थित रही।

JAUNPUR NEWS अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विभिन्न जगहों पर हुआ योगाभ्यास
JAUNPUR NEWS: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: विभिन्न जगहों पर हुआ योगाभ्यास

वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर डॉ. सूर्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. मसूद खान, डॉ. फिरदौस खान, अशोक यादव सुल्तानी, अवधेश तिवारी समेत आदि लोग उपस्थित रहे। वही स्थानीय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय के नेतृत्व में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों ने योगाभ्यास किया। इसी के क्रम में मण्डल अध्यक्ष उपेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में यशोदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहापुर में योग प्रशिक्षक डॉ. गजेंद्र पाण्डेय ने योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, मण्डल महामंत्री मनीष गुप्ता, शांतिभूषण मिश्रा समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version