Sunday, December 22, 2024
Homeन्यूज़जौनपुर के डीएम ने आधुनिक मशीनों से युक्त हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

जौनपुर के डीएम ने आधुनिक मशीनों से युक्त हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

JAUNPUR NEWS : जौनपुर के डीएम ने बुधवार को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, प्रशासनिक सुधार एवं लोक प्रबंधन सेवा विभाग रविंद्र नायक जी ने ट्युलिप हार्ट एण्ड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रमुख सचिव ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वेंटिलेटर, डी फेब, कैथ लैब के बारे में डॉ० मोहसिन से जानकारी ली। उन्होंने अवगत कराया कि सभी मशीन आधुनिक और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी अस्पताल में उपलब्ध है। वही डॉक्टर उत्पल कुमार शर्मा डीएम कार्डियोलॉजिस्ट है जो 24 घंटे उपलब्ध मिलेंगे।

यह जौनपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है अब महानगरों की सुविधा में भी उपलब्ध मिलेगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जौनपुर के डीएम रविंद्र कुमार माँदड़, एस पी उपाध्याय पुलिस उपमहानिरीक्षक, अनिल कुमार मिश्रा आईएएस, पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा, त्रिवेणी सिंह आईजी स्टैंप, एसके पांडेय जेल अधीक्षक,  डॉ लक्ष्मी सिंह सीएमओ, इंद्रानंदन सिंह सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम मौजूद रहे।

JANPUR NEWS N0 2- अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि शिकायतकर्ता श्री संजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व० राम सागर गुप्ता, निवासी विशेषरपुर, पोस्ट शम्भूगंज, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर के पिता जी की मृत्यु 28 फरवरी 2005 को हो जाने के उपरान्त माता जी को पेंशन मिल रही थी। जिनकी मृत्यु 12 जून 2016 को हो गयी है। माता जी के पेंशन का एरियर रू0 30094 बकाया है। जिसकी पत्रावली कोषागार कार्यालय जौनपुर के बाबू दयाराम गुप्ता के पास लम्बित है। शिकायतकर्ता उक्त पेंशन एरियर के संबंध में ट्रेजरी बाबू दयाराम गुप्ता से मिला तो उनके द्वारा रिश्वत की मॉग की गयी।

फलतः भ्रष्टाचार निवारण संगठन, थाना इकाई वाराणसी की ट्रैप टीम द्वारा 01 फरवरी 2024 को गुप्ता निवासी मो० कन्हईपुर गुलाबी देवी स्कूल के पास, थाना लाईन बाजार, जनपद, सम्प्रति लेखाकार, कार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी, जनपद जौनपुर को रू0 5,000 (रू० पाँच हजार मात्र) का उत्कोच लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त सम्बन्ध में अभियुक्त श्री दयाराम गुप्ता पुत्र स्व० गुरू प्रसाद गुप्ता, सम्प्रति लेखाकार, कार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी, जनपद जौनपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0-0061/2024 धारा-7/13(1)बी सपठित धारा-13 (2) भ्र०नि०अधि0-1988 यथा संशोधित अधिनियम-2018 थाना लाईन बाजार, जनपद जौनपुर में पंजीकृत कराया गया है। पंजीकृत अभियोग की विवेचना इस संगठन द्वारा की जायेगी

जनता के समस्त व्यक्तियों को यह भी सूचित किया जाता है, कि यदि कोई भ्रष्ट लोक सेवक द्वारा किसी कार्य को करने या न करने के लिये उत्कोच की माँग की जाये तो वे उसकी सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन, पुलिस मुख्यालय को 7 व 8 तल टॉवर-3 (सिग्नेचर बिल्डिंग) गोमती नगर, उ०प्र० लखनऊ पर स्वयं आकर अथवा संगठन के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 9454402484 पर दे सकते हैं।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments