Monday, January 12, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरDPRO JAUNPUR नत्थू लाल गंगवार की हुई विदाई

DPRO JAUNPUR नत्थू लाल गंगवार की हुई विदाई

Nathulal Gangwar was bid farewell foto dpro jaunpur news

JAUNPUR NEWS जौनपुर -जनपद में लगभग दो वर्षों से कार्यरत रहे जिला पंचायत राज अधिकारी ( DORO) नत्थू लाल गंगवार को बुधवार को विदाई दी गयी।उनका स्थानांतरण जिला पंचायत राज अधिकारी रामपुर जनपद के पद पर हुआ।विदाई समारोह में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि नत्थू लाल गंगवार की कार्य शैली इस जनपद में काफी लोक प्रिय रही है।

इनके द्वारा जनपद के लिए किये गये तमाम कार्यों को हम सभी लोग हमेशा याद करते रहेंगे। वक्ताओं ने यह भी कहा कि आपके द्वारा कम दिनों में जनपद के लिए तमाम सराहनीय कार्य किये गये।हम सभी लोगों को हमेशा आप की याद आता रहेगा।विदाई समारोह में दीपक पटेल,अरविन्द कुमार पटेल,बृजमणि पटेल,सन्त राज यादव, अजय कुमार,दीपक विश्वकर्मा समेत तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments