JAUNPUR NEWS जौनपुर : जिला के शाहगंज क्षेत्र नटौली ग्राम में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के पेट एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष कुमार बंसल ने लगभग 155 मरीजों का निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया।इस अवसर पर पत्रकार वार्ता मेंडॉ आशीष कुमार बंसल ने कहा कि पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव जी भाई धर्मेंद्र यादव जी का इलाज करने का अवसर मिला जिसमें लगभग 250 यूनिट ब्लड गांव वासियों व शुभचिंतकों ने दिया ।
इस प्रेम सेवा से प्रभावित हो कर हमारी मेंदांता हॉस्पिटल से हमारी टीम निशुल्क सेवा देने की योजना बनाई । और यहां आ कर गांव में बहुत ही भव्य स्वागत और सम्मान मिला जो हमेशा यादगार रहेगा । एक सवाल के जांबाज में कहा कि पौष्टिक आहार और योग के साथ सूर्यास्त के बाद कम आहार ले कर आप पेट के रोज बच सकते हैं। साथ ही कोई भी रोग के लक्षण दिखे हो संबंधित डॉक्टर की सलाह जरूर ले । टीम ने इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. आर . वी.यादव, अजीत पाण्डेय,मफ़ज़ सरोश,जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव, प्रधान श्रीमती कलावती देवी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- REPORT- MOHAMMAD KASIM