Tuesday, December 3, 2024
Homeन्यूज़शिक्षामुंगराबादशाहपुर अटेवा के अध्यक्ष बने डॉक्टर बी एल यादव

मुंगराबादशाहपुर अटेवा के अध्यक्ष बने डॉक्टर बी एल यादव

जौनपुर। डा बी एल यादव बने अटेवा मुंगराबादशाहपुर के अध्यक्ष एवं राजेश प्रचेता बने महामंत्री मुंगराबादशाहपुर BRC परिसर स्थित कम्पोजिट विद्यालय … पर आयोजित पेंशन संगोष्ठी में प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र राय, जिला संयोजक चन्दन सिंह, जिला संयोजिका महिला विंग डॉ यामिनी सिंह एवं जिला कैडर प्रभारी टी यन यादव की उपस्थिति में बी यल यादव को पुनः मुंगराबादशाहपुर अटेवा का अध्यक्ष चुना गया एवं राजेश प्रचेता को महामंत्री चुना गया। अजीत सिंह संरक्षक, अरूण कुमार यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष,विजय सिंह, जीत लाल बिन्द उपाध्यक्ष,लक्ष्मी शंकर कोषाध्यक्ष,नलनीश शुक्ला,रमेश चंद्र सरोज संगठन मंत्री,गोरख नाथ मौर्य,उपेन्द्र सिंह प्रवक्ता,विमलेंद्र तिवारी मीडिया प्रभारी,प्रवीण सिंह, दिनेश यादव, कैलाश बाबू सोशल मीडिया प्रभारीएवं शैलेन्द्र पटेल को संयुक्त मंत्री चुना गया।इस अवसर पर जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश उपाध्याय, सुभाष सरोज. लक्ष्मी शंकर यादव राहुल सिंह अनुज सिंह संजय सिंह अरुण यादव राजेश विजेता लक्ष्मी शंकर यादव कमल कुमार रमेश चंद सरोज शुक्ला विमलेन्द्र तिवारी पुष्पा पाल सुनीता पटेल अजीत सिंह जेपी मौर्य जी एन मौर्य उपेंद्र सिंह संजय यादव लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ यामिनी सिंह ने एवं संचालन लाल रत्नाकर उपाध्याय ने किया।

अटेवा ही पेंशन की उम्मीद :-सतेन्द्र राय


मुंगराबादशाहपुर में आयोजित पेंशन संगोष्ठी में शिक्षक कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र राय ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली अगर कोई करा सकता है तो वह है अटेवा। अटेवा पेंशन विहीनों के उम्मीद की किरण है। इस अवसर पर जिला संयोजक चन्दन सिंह, जिला संयोजक महिला विंग डॉ यामिनी सिंह और महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव ने कहा कि अटेवा की सदस्यता ग्रहण कर पेंशन आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कैडर प्रभारी टी यन यादव एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश उपाध्याय ने कहा कि एकजुटता और संख्याबल ही किसी संगठन की ताकत होती है अतः सभी लोग एकजुट होकर पेंशन आंदोलन को मंजिल तक पहुँचाने का कार्य करें। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री सुभाष सरोज एवं सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

अन्त में कार्यक्रम के संयोजक बी यल यादव ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ यामिनी सिंह एवं संचालन लाल रत्नाकर उपाध्याय ने किया।

LATEST ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments