बोले नवागत प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सूर्य प्रकाश यादव सहयोग के साथ शासन के मंशानुरूप करेंगे काम
JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी के नवागत प्रभारी चिकित्साधिकारी ने शानिवार की देर रात पीएचसी सोंधी का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व निवर्तमान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रमेश चन्द्रा के निलम्बन के बाद से लगभग दो माह से एडिशनल सीएमओ डा. बीसी पंत प्रभारी चिकित्साधिकरी सोंधी का अतिरिक्त प्रभार को संचालित कर रहे थे। नवागत प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पद भार ग्रहण करते हुए मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना मेरी प्राथमिकता होगी।
जनता को अच्छी सेवाएं देने के लिए ढेर सारी परिवर्तन भी करना पड़ेगा। जिससे जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सके। शासन की मंशा के अनुरूप चिकित्सीय कार्य करने के लिए सभी कर्मचारियों का सहयोग मांगा कहा कि कोई भी व्यक्ति अकेला कुछ नहीं कर सकता टीम के साथ एवं सभी के सहयोग से किसी भी मिशन को सफल बनाया जा सकता है। सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी होगी। सभी का सहयोग मिला तो अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं में पूरे जनपद में पीएचसी सोंधी प्रथम स्थान पर होगा।