Thursday, January 15, 2026
Homeसंपादक की कलमसम्पादक मण्डल JAUNPUR ने शासन को भेजा 3 सूत्रीय मांग पत्र

सम्पादक मण्डल JAUNPUR ने शासन को भेजा 3 सूत्रीय मांग पत्र

सम्पादक मण्डल जौनपुर ने शासन को भेजा 3 सूत्रीय मांग पत्र

JAUNPUR NEWS जौनपुर। पत्रकार सुरक्षा कानून, सम्पादकों को आयुष्मान कार्ड एवं सरकारी विभागों द्वारा जारी विज्ञापनों को रोस्टरवार समाचार पत्रों को दिये जाने के संदर्भ में सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को सौंपा गया।सम्पादक मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव के आह्वान पर जौनपुर जिलाध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय के नेतृत्व में दर्जनों सम्पादकों ने जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि समाचार संकलन के साथ सामाजिक बुराइयों को उजागर करने के बाबत सम्पादकों/पत्रकारों/छायाकारों पर आये दिन हमला हो रहे हैं। इसको देखते हुये पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाय, ताकि हमलावरों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही हो जिससे भविष्य में उसकी पुनरावृत्ति न हो सके। निजी संसाधनों से समाज के प्रहरी की भूमिका निभाने वाले समाचार पत्रों के सम्पादकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाय। इसके लिये अन्त्योदय कार्ड, 70 वर्ष की अवस्था एवं राशन कार्ड पर 6 सदस्यों वाली शर्त न लागू हो। सरकारी विभागों द्वारा जारी होने वाले विज्ञापनों को सूचना विभाग या जिला प्रशासन के माध्यम से रोस्टरवार दिया जाय, ताकि समस्त समाचार पत्रों को इसका लाभ मिल सके।


इसी क्रम में महासचिव डा. नौशाद अली ने कहा कि हम देश के चौथे स्तम्भ एवं मां सरस्वती के पुत्र हैं। शासन एवं जनता के बीच की धुरी हैं जो जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। हमारी सेवा, समर्पण एवं जिम्मेदारी को देखते हुये निम्नलिखित 3 मांगों को शत—प्रतिशत पूर्ण कराया जाय।इस अवसर पर सम्पादक आदर्श कुमार, शम्भू सिंह, डा. ब्रजेश यदुवंशी, पूर्व अध्यक्ष रामजी जायसवाल, डा. प्रमोद वाचस्पति, मंगला प्रसाद तिवारी, महेन्द्र प्रजापति, विरेन्द्र मिश्र विराट, छोटे लाल सिंह, शब्बीर हैदर, प्रदीप पाण्डेय, मकसूद सिद्दीकी, एमए सिद्दीकी, चन्द्र मोहन, अजय प्रताप पाल सहित तमाम सम्पादक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments