जौनपुर (खुटहन) खुटहन में ग्राम प्रधान की मनबढ़ों ने कर दी पिटाई कच्चे रास्ते पर मजदूरों से काम करा रहे प्रधान को आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे मनबढो ने पिटाई कर दियाघायल ग्राम प्रधान को सीएचसी लाया गया जहाँ उनका उपचार चल रहा हैकाजिशाह पुर के ग्राम प्रधान इंद्रेश बुद्ववार की दोपहर गाँव के सरकारी चक मार्ग पर कच्चा काम करा रहे थेजिसमें चक रोड़ के दोनों बगल खेतों से मिट्टी निकाल रहे थेआरोप है तभी आधा दर्जन की संख्या में पहुचे लोग खेत से मिट्टी निकलवाने का विरोध करने लगे बाताकहनी बढने पर उक्त लोग लाठी डंडे से प्रधान की पिटाई कर दिए मामले में थानाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी
- Advertisment -