Thursday, September 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरथाने में बुज़ुर्ग महिला फरयादी को मिला सम्मान

थाने में बुज़ुर्ग महिला फरयादी को मिला सम्मान

इंसानियत की मिसाल: थाने में बुज़ुर्ग महिला फरयादी को मिला सम्मान और सहारा

खेतासराय (जौनपुर) पुलिस की छवि को लेकर आमतौर पर लोगों के मन में सख़्ती और डर का भाव रहता है, लेकिन खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने मंगलवार को मानवीय संवेदना की ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

मंगलवार को क्षेत्र के एत्मादपुर गाँव निवासी स्व0 जेठू पासवान की पत्नी गुंदेई, जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक बताई जाती है, अपनी फरियाद लेकर खेतासराय थाने पहुँचीं। बुज़ुर्ग महिला की दयनीय हालत देखकर थानाध्यक्ष का दिल पिघल गया। उनके पैरों में चप्पल नहीं थी और तन पर फटी-पुरानी साड़ी थी।

स्थिति देखते ही थाना प्रभारी ने तुरंत मानवता का परिचय देते हुए महिला को नई साड़ी और चप्पल उपलब्ध कराई तथा आर्थिक मदद भी प्रदान की। इसके बाद उनकी फरियाद गंभीरता से सुनी गई।

थाने पर मौजूद लोगों ने यह दृश्य देखकर थाना प्रभारी की जमकर सराहना की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि पुलिस का यह मानवीय चेहरा समाज में विश्वास और सहयोग की भावना को मजबूत करता है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इसी तरह पुलिस आमजन की समस्याओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करे तो लोगों और पुलिस के बीच की दूरी स्वतः खत्म हो सकती है। खेतासराय थानाध्यक्ष का यह सराहनीय कदम न केवल इंसानियत की मिसाल है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि वर्दी के पीछे धड़कता दिल भी उतना ही संवेदनशील होता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments